Aap Ki Mehfil Mein

आप की महफ़िल में आ कर भी गए
आप की महफ़िल में आ कर भी गए
दो जहांँ पे हम तो छा कर पी गए
दो जहांँ पे हम तो छा कर पी गए
आप की महफ़िल में आ कर भी गए
आप की महफ़िल में आ कर भी गए

कतरे-कतरे पे हमारा नाम था
कतरे-कतरे पे हमारा नाम था
हमने देखा मुस्कुरा कर ही गए
दो जहांँ पे हम तो छा कर पी गए
आप की महफ़िल में आ कर भी गए

जाम से साँकी निकल कर आ गया
जाम से साँकी निकल कर आ गया
हम गले उसको लगा कर ही गए
दो जहांँ पे हम तो छा कर पी गए
आप की महफ़िल में आ कर पी गए

कौन जाने इसका क्या अंजाम हो?
कौन जाने इसका क्या अंजाम हो?
सारे ग़म हम तो भुला कर पी गए

आप की महफ़िल में आ कर ही गए
दो जहांँ पे हम तो छा कर पी गए
आप की महफ़िल में आ कर ही गए
आप की महफ़िल में आ कर ही गए



Credits
Writer(s): Hasrat Jaipuri, Sardar Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link