O Jane Jana Kitna Pyar Tumhe Karte Hai (Male)

ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ

कितना प्यार तुम्हें करते हैं
ये किस तरह बताएँ हम
कितना प्यार तुम्हें करते हैं
ये किस तरह बताएँ हम
कैसे तुम्हें यक़ीं आएगा
किस की क़सम उठाएँ हम

ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ

तेरे बिना दिन ढलता नहीं
तेरे बिना रात कटती नहीं
हम क्या करें, तेरी सूरत
नज़रों से हटती नहीं

तेरे बिना दिन ढलता नहीं
तेरे बिना रात कटती नहीं
हम क्या करें, तेरी सूरत
नज़रों से हटती नहीं

यही अपनी तमन्ना है
तुझे हम देखते जाएँ
तेरी तस्वीर है दिल में
तुझे हम कैसे दिखलाएँ
तेरी तस्वीर है दिल में
तुझे हम कैसे दिखलाएँ

कितना प्यार तुम्हें करते हैं
कितना प्यार तुम्हें करते हैं
ये किस तरह बताएँ हम
कैसे तुम्हें यक़ीं आएगा
किस की क़सम उठाएँ हम

ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ
ओ, जान-ए-जानाँ



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Nadeem Saifi, Shravan Rathod
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link