Bharat Maa Ki Jay

भारत माँ की जय
हो जाए दूर भय
भारत माँ की जय
हो जाए दूर भय

(बोलो, बोलो, बोलो, बोलो)
(मिलकर वरना कोय)

हम तो एक सा रहेंगे, माता से ना जुदा होंगे
(हम तो एक सा रहेंगे, माता से ना जुदा होंगे)

मिलकर प्यारे भारत का हम बोझ उठाएँगे
(अरे, हम भारती, करेंगे आरती)
अरे, हम भारती, करेंगे आरती

हो, ख़ून अपना तेल भिजाकर तन की बत्ती जलाएँगे (तन की बत्ती जलाएँगे)
ख़ून अपना तेल भिजाकर तन की बत्ती जलाएँगे (तन की बत्ती जलाएँगे)
ज़िंदा किया क़ुर्बां दिल, आज राम-रहम गाएँगे (आज राम-रहम गाएँगे)
ओ, एक तिरंगे के तीनों रंग माँ से सबको मिलाएँगे (माँ से सबको मिलाएँगे)
आज़ादी का मीठापन हम सब मिलकर खाएँगे

हम तो एक सा रहेंगे, माता से ना जुदा होंगे
(हम तो एक सा रहेंगे, माता से ना जुदा होंगे)

मिलकर प्यारे भारत का हम बोझ उठाएँगे
(अरे, हम भारती, करेंगे आरती)
अरे, हम भारती, करेंगे आरती

हो, अपने तन का बीज बनाकर हम ख़ुद भी बो जाएँगे (हम ख़ुद भी बो जाएँगे)
अपने तन का बीज बनाकर हम ख़ुद भी बो जाएँगे (हम ख़ुद भी बो जाएँगे)
ऐसी अपनी भारत माता पेड़ तिरंगा उगाएँगे (पेड़ तिरंगा उगाएँगे)
हो, जय हिंद को जो लगे-लगे फल एकता से खाएँगे (एकता से खाएँगे)
जनम देने वाली माता, उसको क्यूँ बाँटेंगे?

हम तो एक सा रहेंगे, माता से ना जुदा होंगे
(हम तो एक सा रहेंगे, माता से ना जुदा होंगे)

मिलकर प्यारे भारत का हम बोझ उठाएँगे
(अरे, हम भारती, करेंगे आरती)
हाँ, अरे, हम भारती, करेंगे आरती

हो, गाँधी जी ने तन को खोया माता की हिफ़ाज़त में (माता की हिफ़ाज़त में)
गाँधी जी ने तन को खोया माता की हिफ़ाज़त में (माता की हिफ़ाज़त में)
पंडित जी भी हारे नहीं कष्टों की बारात में (कष्टों की बारात में)
हो, फाँसी लिया जो वीर भगत ने माँ के एहसान में (माँ के ही एहसान में)
क़ुर्बानी दी इंदिरा जी ने माँ के निगहबान में

...एक सा रहेंगे, माता से ना जुदा होंगे
(हम तो एक सा रहेंगे, माता से ना जुदा होंगे)

हो, मिलकर प्यारे भारत का हम बोझ उठाएँगे
(अरे, हम भारती, करेंगे आरती)
अरे, हम भारती, करेंगे आरती

भारत माँ की जय
हो जाए दूर भय
भारत माँ की जय
हो जाए दूर भय

बोलो, बोलो, बोलो, बोलो
मिलकर वरना कोय

हम तो एक सा रहेंगे, माता से ना जुदा होंगे
(हम तो एक सा रहेंगे, माता से ना जुदा होंगे)

मिलकर प्यारे भारत का हम बोझ उठाएँगे
(अरे, हम भारती, करेंगे आरती)
अरे, हम भारती, करेंगे आरती

अरे, हम भारती, करेंगे आरती
अरे, हम भारती, करेंगे आरती
(अरे, हम भारती, करेंगे आरती)
(अरे, हम भारती, करेंगे आरती)



Credits
Writer(s): Darbar Khan, Pramod Sarkate
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link