Zamane Ke Dekhein Hain Rang Hazaar

ज़माने के देखे है रंग हज़ार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
ज़माने के देखे है रंग हज़ार
नहीं कुछ सिवा प्यार के

आ के तू लग जा गले मेरे यार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
ज़माने के देखे है रंग हज़ार
नहीं कुछ सिवा प्यार के

तू है सनम मेरी पहली मोहब्बत
तुझपे लूटा दूँ मैं दुनिया की चाहत
पलकों के साए में रहना है हमको
दिल की पनाहों में रखना है तुमको

इस बेक़रारी में आए क़रार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
आ के तू लग जा गले मेरे यार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
ज़माने के देखे है रंग हज़ार
नहीं कुछ सिवा प्यार के

चाहत का रंगीन अरमान बनके
तुम दिल में रहना मेरी जान बनके
तेरी मोहब्बत में मैं हूँ दीवानी
तेरी अमानत है ये ज़िंदगानी

हर साँस मेरी है तुझ पे निसार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
आ के तू लग जा गले मेरे यार
नहीं कुछ सिवा प्यार के

ज़माने के देखे है रंग हज़ार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
नहीं कुछ सिवा प्यार के
नहीं कुछ सिवा प्यार के
नहीं कुछ सिवा प्यार के



Credits
Writer(s): Sameer, Bhushan Dua
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link