Phir Dil Ne Woh Chot Khayee

फिर दिल ने वो चोट खाई
याद आई वो दास्ताँ
लाई मुझको कहाँ से कहाँ
ये वक़्त की आँधियाँ
हो, ये वक़्त की आँधियाँ

काटती है ये तनहाई, डसते हैं यादों के साए
जब-जब चाहा भूल जाना, भूले सितम याद आए
जब-जब चाहा भूल जाना, भूले सितम याद आए

देख के जिसको साँसें मेरी चलती थी
जीने का सहारा मुझसे छूट गया
ममता में शायद कहीं कोई कमी रह गई
तू क्यूँ हुआ मुझसे जुदा?
क्यूँ खून का रिश्ता टूट गया?

आँसुओं में सब कुछ बह गया
जीवन में अब क्या रह गया?
क्या ज़िंदगानी है, ग़म की कहानी है
क्या ज़िंदगानी है, हो, ग़म की कहानी है

अरमाँ रहे वो अधूरे, सपने हुए ना पूरे
साँसें सिसकती हैं, ओ, आँखें बरसती हैं



Credits
Writer(s): Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link