Baarish Lete Aana - Remix

आती हो तो बारिश लेते आना
जी भर के रोने का दिल करता है
रहती है ये ख्वाहिश होंठों पर ही
जब भी ये दिल मेरा जो भरता है
कुछ ख्वाब है लिखे खतों में, तुमको सोंप दूं
इस दर्द की ज़मीन पे मैं खुदको रोंप दूं

(बारिश लेते आना)

वक़्त की थी हमसे कुछ नाराज़गी
केह ना सके हम वो बातें आज भी
जिनको लिए हम तुम हो गए जुदा

फिर भी वो लम्हें तुम लेते आना
आधे अधूरे से जो छूटे थे
तारे भी वो सारे लेते आना
जो हमने देखा था की टूटे थे

कुछ चल रहा है साथ-साथ और है कुछ थमा
ग़म बह रहा है आस-पास और है कुछ जमा

(जी भर के रोने का दिल करता है)

(आती हो तो बारिश लेते आना)



Credits
Writer(s): Sandeep Goswami, Naveen Tyagi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link