Tinka Tinka Barsa

तिनका, तिनका, तिनका, तिनका-तिनका बरसा
कारे बदरा, क्यूँ है बरसा?
बूँद-बूँद बरसा, बूँद-बूँद छलका
फूलों जैसा हल्का-हल्का

महकें-महकें फूल ओर कलियाँ, महका सा है बाग़
महकी गलियाँ ओर चौबारा, महकी सी है शाम

ओ रे मेघा, क्या है मन में तेरे? क्यूँ है बरसा? इतना बता
क्या है जो ये खारे बूँदों में लाया तूने? इतना बता
क्यूँ आज फिर से?

तिनका, तिनका, तिनका, तिनका-तिनका बरसा
कारे बदरा, क्यूँ है बरसा?
बूँद-बूँद बरसा, बूँद-बूँद छलका
फूलों जैसा हल्का-हल्का (हल्का-हल्का)

पंछी गाके ये बतलाए, "सावन फिर से आया रे"
धरती पे यूँ रस बरसा के, ख़ुशियाँ फिर से लाया रे

ओ रे मेघा, क्या है मन में तेरे? क्यूँ है बरसा? इतना बता
क्या है जो ये खारे बूँदों में लाया तूने? इतना बता
क्यूँ आज फिर से?

तिनका, तिनका, तिनका, तिनका-तिनका बरसा
कारे बदरा, क्यूँ है बरसा?
बूँद-बूँद बरसा, बूँद-बूँद छलका
फूलों जैसा हल्का-हल्का



Credits
Writer(s): Yashraj Mukhate, Ankita Navale
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link