Apanehi Rang Mein

(दीं, त-न-न, द-रे-ना, त, द-रे-ना)
(दीं, त-न-न, द-रे-ना, त, द-रे-ना)
(दीं...)
(सा-ग-म-प, म-ग-प, स-नि, ध-नि)
(सा-धि-ग-म-नि-ध-म-प-ध)
(नि-ध-प-ग-म-प-नि-सा)

अपने ही रंग, रंग दे, साँवरा, मोरा कोरा जियरा
अपने ही रंग, रंग दे, साँवरा, मोरा कोरा जियरा
(अपने ही रंग, रंग दे, साँवरा...)

चितवन को दे धानी चुनरी
मैं पिया बाँवरी
अँखियन को दे धूप सुनहरी
मैं भयी साँवरी

रंग दे, साँवरा...
अपने ही रंग, रंग दे, साँवरा, मोरा कोरा जियरा
अपने ही रंग, रंग दे, साँवरा...
(रे-ग, रे-ग, रे-स)
(सा-रे, सा-रे, सा-रे)
(रे-सा, रे-सा-रे-सा, ध-नि)
(प-ध-नि-म-प-ध-ग-म-प)
तोरे रंग जो ढल-ढल जाऊँ (दीं, त-न-न, द-रे-ना, त, द-रे-ना)
(दीं, त-न, दि-क-त-न-न, द-रे-ना)
(दीं, त-न-न, द-रे-ना, त, द-रे-ना)
(दीं, त-न, दि-क-त-न-न, द-रे-ना)

तोरे रंग जो ढल-ढल जाऊँ
मुझमें कहीं मैं नजर ना आऊँ
मुझमें कहीं मैं नजर ना आऊँ
ऐसो समर्पण कर दूँ तन-मन
तुम्हरी छबी हो मोरा दर्पण

सुन ले अरजिया
सुन, रंग रसिया, मोरे मन बसिया

रंग दे, साँवरा
(अपने ही रंग, रंग दे, साँवरा) मोरा कोरा जियरा
रंग दे, साँवरा
लागी लगन-लगन, लागी साँवरी लगन
ढली, पिया जी के रंग ढली
चलूँ स-न-न, स-न-न, उड़ूँ बन के पवन
मैं तो साँवरे के संग चली (संग चली)

कोई देस ना मोरा...
कोई (देस ना मोरा, परदेस ना मोरा)
लगी, नील-गगन की आस लगी
कहीं चैन ना पाऊँ, पल-पल वारी जाऊँ
जगी, कैसी निरमोही प्यास जगी

रंग उतरा मोरा, जग बिसुरा मोरा
मनवा डोले मोरा

(रंग दे), साँवरा
अपने ही रंग, रंग दे, साँवरा, मोरा कोरा जियरा
अपने ही रंग, रंग दे, साँवरा...
दे, साँवरा, रंग दे साँवरा



Credits
Writer(s): Narendra Bhide, Vaibhav Joshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link