Tujhe Pyaar Karun

जबसे तुझे मैंने देखा, मैं खोया हूँ कहीं

जबसे तुझे मैंने देखा, मैं खोया हूँ कहीं
दिल मेरा hack करके तूने कर दी ये tragedy
Universe में नहीं है तेरे जैसी कोई लड़की
आजा, पीने चलते हैं चाय, 'गर मर्ज़ी हो तेरी

तुझे प्यार करूँ, मेरे यार
पर कैसे कहूँ एक बार?
तुझे प्यार करूँ, मेरे यार
पर कैसे कहूँ एक बार?

तुझे प्यार करूँ, मेरे यार
पर कैसे कहूँ एक बार?
तुझे प्यार करूँ, मेरे यार

Yeah, baby, बन बस mine
ना करूँ six-nine
जब तक हो ना तेरी कोई permission
(आह!) मैं हूँ तेरा Johnny Sin'
तेरी लूँगा सारे दिन
तेरी photo लेना बना मेरा mission

मुझे चाहिए, मुझे चाहिए
मुझे चाहिए बस तेरी "हाँ," baby
आज करनी नहीं, आज करनी नहीं
आज करनी नहीं मुझे कोई "ना," baby

तेरे बिस्तर पे, तेरे terrace पे
Baby, लूँगा तेरी तस्वीर
तू माँगेगी, और माँगेगी
ऐसा छोड़ूँगा मैं feel, आह!

तू कौनसी cream lotion use करती है?
जो इतनी तू खूबसूरत दिखती है
Eyeliner कौनसा use करती है?
तेरी आँखों में जैसे जन्नत दिखती है

कह दूँ या रुक जाऊँ, करता हूँ इंतज़ार मैं
तेरी खिड़की पे आ के सोचता हूँ हर बार मैं
कह दूँ या रुक जाऊँ, करता हूँ इंतज़ार मैं
तेरी खिड़की पे आ के सोचता हूँ हर बार मैं

प्यार करूँ, मेरे यार
पर कैसे कहूँ एक बार?
तुझे प्यार करूँ मेरे यार
पर कैसे कहूँ एक बार?

तुझे प्यार करूँ, मेरे यार
पर कैसे कहूँ एक बार?
तुझे प्यार करूँ, मेरे यार



Credits
Writer(s): 0, Javed Azad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link