Bhola Bhandari

भोला भंडारी)2*
महादेव तुम त्रिशूल डमरू धरी

तेरा ध्यान भटकाने की कोशिश में
कितनों का विनाश हुआ
तुझे ध्यान में लाया जिसने भी
उन सब का जीवन संवर दिया

जग में कोई पूरा काम न हुआ
तेरी कृपा जो न आई।
तरसे जो हम अपनी हालात पे कभी
तूने ही उम्मीदें जगाई।

भोला भंडारी
भोला भंडारी
महादेव तुम त्रिशूल डमरू धारी
भोला भंडारी
भोला भंडारी
महादेव तुम त्रिशूल डमरू धरी
भोला भंडारी
दुनिया के मालिक हो तुम
अद्भुत है तेरी माया हे अविनाशी।

करता भ्रमण पूरे संसार का
नंदी की करे जब सवारी
देवता असुर दोनों के प्रिय तुम
महिमा तेरी सबने है मानी

कोई न आया तेरे ही सिवा
भोले तू बस इतना जान ले
अपना मुझे बेटा मान के
सच पे चलने का ज्ञान दे
हिम्मत को इतनी तू बढा
खुद पर भरोसा आ सके
आये जो कोई अड़चन राह में
कर दू हल तेरे नाम से...

मन कैलाश में
तेरा वास है
पर पुरी सृष्टि तुझी में
समाई...।

भोला भंडारी
भोला भंडारी
महादेव तुम त्रिशूल डमरू धारी
भोला भंडारी
भोला भंडारी
महादेव तुम त्रिशूल डमरू धारी
भोला भंडारी
दुनिया के मालिक हो तुम
अद्भुत है तेरी माया हे अविनाशी।

भोले बाबा
भोले बाबा
भोले बाबा भोले बाबा बम बम
भोले बाबा भोले बाबा बम बम

हे भगवान शंकर
आपको नमन।
आप शांति देने वाले सुखदाता
दया करने वाले सुखस्वरूप
आनंदस्वरुप कल्याण दाता हैं ।
आपको नमन।।



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link