Ganaraya

तेरे आगे जो सर झुके
भय से डर कर वो ना रुके
तेरे आगे जो सर झुके
भय से डर कर वो ना रुके

दिल को तेरे जो जीत ले
उसको कोई हरा ना सके

तू जो चाहे वो हो जाए
ऐसा है जादू तेरा, मोरया

गणराया, गणराया
सारे संसार में तू ही तू छाया
गणराया, गणराया
सारे संसार में तू ही तू छाया

गणराया, गणराया
कोई तुझसा ना होगा, ना हो पाया
गणराया, गणराया
सारे संसार में तू ही तू छाया

देवों में देवा है तू
तू ही है सबका दुलारा
निर्धन है क्या, धनवान क्या
तेरा ही सबको सहारा

चरणों की धूली तेरी
माथे पे हमने लगाई
जो पाप थे सब धुल गए
तूने ही बिगड़ी बनाई

फूलों सा निर्मल तू, खुशबू सा निश्चल तू
मनचाहा वरदान देता है
किस्मत सँवर जाए, सब रुत भी घर आएँ
जो भी तेरा नाम लेता है

तू ही आदि, तू अनादि
कण-कण में तू ही बसा, मोरया

गणराया, गणराया
सारे संसार में तू ही तू छाया
गणराया, गणराया
सारे संसार में तू ही तू छाया

गणराया, गणराया
कोई तुझसा ना होगा, ना हो पाया
गणराया, गणराया
सारे संसार में तू ही तू छाया

गणराया, गणराया
सारे संसार में तू ही तू छाया

गणराया, गणराया
कोई तुझसा ना होगा, ना हो पाया
गणराया, गणराया
सारे संसार में तू ही तू छाया



Credits
Writer(s): Rajesh Kumar (manthan)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link