Kanha Tera Rang Kala

गोपियाँ भगवान कृष्ण को ताने दे रहिये है
की कन्हा तेरे माता पिता तो गोरे है
तो फिर तू काला कैसा हुआ
तो प्रभु गोपियों को इस बात का बडे प्यार से जवाब दे रहें है

(ज़रा इतना बता दे कान्हा की तेरा रंग काला क्यूँ)
(ज़रा इतना बता दे कान्हा की तेरा रंग काला क्यूँ)
काला होकर भी जग से
(काला होकर भी जग से)
इतना निराला क्यूँ
(इतना निराला क्यूँ)
ज़रा इतना बता दे कान्हा, तेरा रंग काला क्यूँ
(ज़रा इतना बता दे कान्हा की तेरा रंग काला क्यूँ)

प्रभु गोपियों को अपने काले पन की वचन बता रहें हैं सुने
मैंने काली रात मे जन्म लिया
(मैंने काली रात मे जन्म लिया)
मैंने काली गाय का दूध पीया
(मैंने काली गाय का दूध पीया)
मैंने काली रात मे जन्म लिया
मैंने काली गाय का दूध पीया
रातों का रंग भी काला
गायों का रंग भी काला
इस लिए में काला
(इस लिए में काला)
ज़रा इतना बता दे कान्हा, तेरा रंग काला क्यूँ
(ज़रा इतना बता दे कान्हा की तेरा रंग काला क्यूँ)

मैंने काली पूतना को मार दिया
(मैंने काली पूतना को मार दिया)
मैंने कालीय मणि पर नाच किया
(मैंने कालीय मणि पर नाच किया)
मैंने काली पूतना को मार दिया
मैंने कालीय मणि पर नाच किया
पूतना का रंग भी काला
नागों का रंग भी काला
इस लिए में काला
(इस लिए में काला)
ज़रा इतना बता दे कान्हा, तेरा रंग काला क्यूँ
(ज़रा इतना बता दे कान्हा की तेरा रंग काला क्यूँ)

सखी रोज़ ही मुझे बुलाती है
(सखी रोज़ ही मुझे बुलाती है)
और माखन मिश्री खिलाती है
(और माखन मिश्री खिलाती है)
सखी रोज़ ही मुझे बुलाती है
और माखन मिश्री खिलाती है
सखिओं का मन भी काला
कजरे का रंग भी काला
इस लिए में काला
(इस लिए में काला)
ज़रा इतना बता दे कान्हा, तेरा रंग काला क्यूँ
(ज़रा इतना बता दे कान्हा की तेरा रंग काला क्यूँ)
काला होकर भी जग से
(काला होकर भी जग से)
काला होकर भी जग से
इतना निराला क्यूँ
(इतना निराला क्यूँ)
ज़रा इतना बता दे कान्हा, तेरा रंग काला क्यूँ
(ज़रा इतना बता दे कान्हा की तेरा रंग काला क्यूँ)
ज़रा इतना बता दे कान्हा, तेरा रंग काला क्यूँ
(ज़रा इतना बता दे कान्हा की तेरा रंग काला क्यूँ)



Credits
Writer(s): Sunil Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link