Yun Hi Nahin

यूँ ही नहीं तुम मिले हो मुझको
यूँ ही नहीं तुम मिले

कई जगह पे चढ़ाई चादर
कई जगह पे किए हैं सजदे
कई दिनों तक दुआएँ माँगीं
कई शबों तक शबों में जागे

यूँ ही नहीं तुम मिले हो मुझको
यूँ ही नहीं तुम मिले
यूँ ही नहीं तुम मिले हो मुझको
यूँ ही नहीं तुम मिले

ना जाने क्या-क्या किया है मैंने
जो जिसने माँगा, दिया है मैंने
मुक़ाम-ए-मन्नत जहाँ भी पाया
वहीं पे धागा मैं बाँध आया

यूँ ही नहीं तुम मिले हो मुझको
यूँ ही नहीं तुम मिले
यूँ ही नहीं तुम मिले हो मुझको
यूँ ही नहीं तुम मिले

ये इश्क़ मेरा नया-नया है
अभी-अभी पता चला है
धड़कती धड़कन तुम्हारे ख़ातिर
ये राज़ मुझ पर हुआ है ज़ाहिर

कई जगह पे चढ़ाई चादर
कई जगह पे किए हैं सजदे
कई दिनों तक दुआएँ माँगीं
कई शबों तक शबों में जागे

यूँ ही नहीं तुम मिले हो मुझको
यूँ ही नहीं तुम मिले
यूँ ही नहीं तुम मिले हो मुझको
यूँ ही नहीं तुम मिले



Credits
Writer(s): Anjaan Sagri, Vardan Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link