Allaudin Version

तोते उड़ गए, चहरे का रंग पीला पड़ गया रे
तोते उड़ गए, चहरे का रंग पीला पड़ गया रे
तोते उड़ गए, चहरे का रंग पीला पड़ गया रे

देख अलाउदीन, इश्क़ में पीला पड़ गया रे
हो, देख अलाउदीन, इश्क़ में पीला पड़ गया रे
बिन फंदे वाली सूली पे ये तो चढ़ गया रे
बिन फंदे वाली सूली पे ये तो चढ़ गया रे
देख अलाउदीन, इश्क़ में पीला पड़ गया रे
हो, देख अलाउदीन, इश्क़ में पीला पड़ गया रे

किसी नयी book के फटे पन्नों सा हाल है
(किसी नयी बुक के फटे पन्नों सा हाल है)
दाल में कुछ काला क्या, पूरी काली दाल है
(दाल में कुछ काला क्या, पूरी काली दाल है)

समय का चक्कर देखो कैसा, थप्पड़ जड़ गया रे
समय का चक्कर देखो कैसा, थप्पड़ जड़ गया रे

देख अलाउदीन इश्क़ में पीला पड़ गया रे
हो, देख अलाउदीन इश्क़ में पीला पड़ गया रे

आख़िर पहाड़ के नीचे कब तक ना ऊँट आता
(आख़िर पहाड़ के नीचे कब तक ना ऊँट आता)

बारिश में मेंढक भी,ओढ़े हुए हैं छाता
बारिश में मेंढक भी, ओढ़े हुए हैं छाता

Good luck भी bye bye बोल के आगे बढ़ गया रे
Good luck भी bye bye बोल के आगे बढ़ गया रे

देख अलाउदीन, इश्क़ में पीला पड़ गया रे
हो, देख अलाउदीन इश्क़ में पीला पड़ गया रे
अरे, देख अलाउदीन इश्क़ में पीला पड़ गया रे
देख अलाउदीन इश्क़ में पीला पड़ गया रे
हो, देख अलाउदीन, देख अलाउदीन
हो, देख अलाउदीन, इश्क़ में पीला पड़ गया रे

इश्क़मा
नीला, नीला
इश्क़मा
नीला, नीला
इश्क़मा
नीला, नीला
इश्क़मा
नीला पड़ गया रे



Credits
Writer(s): Dev Narayan, Harshit Saxena
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link