Mouka Milega To Hum - From "Dilwale- Hindi"

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

मौका मिलेगा तो हम बतादेंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

वादे-वफ़ा पे तू करले यक़ीं, आ पास जान-ए-बहार
हो, वादे-वफ़ा पे तू करले यक़ीं, आ पास जान-ए-बहार
सच्ची मोहब्बत उसी को कहें, माने कभी जो ना हार

आ मेरी बाँहों में, दिल की पनाहों में
कह दे जो है कहना

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

होंगे तेरे बड़े चाहने वाले, आशिक़ ऐसा कहाँ
होंगे तेरे बड़े चाहने वाले, आशिक़ ऐसा कहाँ
इश्क़ की बाज़ी ना हारेंगे ऐसे, देंगे, सनम, इम्तेहाँ

हम तो दीवाने हैं
हमको ज़माने से और नहीं डरना

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम
दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं, सनम

मौका मिलेगा तो हम बता देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं सनम
दिल अपना चीर के हम दिखा देंगे
तुम्हें कितना प्यार करते हैं सनम



Credits
Writer(s): Rathod Shrawan, Nadeem Saifi, Sameer Lalji Anjaan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link