Mujhko Ye Teri Bewafai

हक़ीक़त है कि मर कर भी उन्हें हम याद रखेंगे
ये गुलशन उनकी यादों का सदा आबाद रखेंगे
मेरे साथ उनका वादा है, मेरी कोई क़ब्र ना खोदे
मेरे इस आख़िरी घर की वो ख़ुद बुनियाद रखेंगे

मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डालेगी

लगता है मुझे ये...
लगता है मुझे ये जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डालेगी

चल गया नाता मेरा अश्कों से जोड़ के
अच्छा नहीं किया तूने साथ मेरा छोड़ के
चल गया नाता मेरा अश्कों से जोड़ के
अच्छा नहीं किया तूने साथ मेरा छोड़ के

मुझको ये तेरी...
मुझको ये तेरी तन्हाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डालेगी

मर के भी मुझे अब चैन नहीं आएगा
दाग़ बेवफ़ाई वाला मिटने ना पाएगा
मर के भी मुझे अब चैन नहीं आएगा
दाग़ बेवफ़ाई वाला मिटने ना पाएगा

ताने मुझे देके...
ताने मुझे देके ख़ुदाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डालेगी

मिल गए दुश्मनों से हमें छोड़ कर
आपका ये फ़ैसला अच्छा नहीं
सब कुछ लुटा के हमें छोड़ जाना
मोहब्बत का ये सिला अच्छा नहीं

आया फिर ठंडी ये हवाओं का ज़माना
जाग उठा दिल में वो दर्द पुराना
आया फिर ठंडी ये हवाओं का ज़माना
जाग उठा दिल में वो दर्द पुराना

अब मुझे...
अब मुझे बे-परवाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डालेगी

आ कभी पास मेरे, सुन फ़रियाद को
सादिक़ ने सीने से लगाया तेरी याद को
आ कभी पास मेरे, सुन फ़रियाद को
सादिक़ ने सीने से लगाया तेरी याद को

मुझे मेरे दिल की...
मुझे मेरे दिल की दुहाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये जुदाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये जुदाई मार डालेगी

मुझको ये तेरी...
मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डालेगी
लगता है मुझे ये जुदाई मार डालेगी
मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डालेगी

मुझको ये तेरी बेवफ़ाई मार डाले...



Credits
Writer(s): Jolly Mukherjee, Attaullah Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link