Intezaar Title

सब्ज़ हवा के मौसम, देखते हैं तेरी राहें

सब्ज़ हवा के मौसम, देखते हैं तेरी राहें
बारिश बादल सब हैं, खाली है ये बाहें
फूल खुशबू सबनम, सर्द मौसम बेक़रार
आँखों को मेरी तेरा इंतज़ार
रातों को मेरी तेरा इंतज़ार

(लगन लगन लागी, लगन लगन लागी)
(लागी लगन, लागी लगन, लगन लागी)
(लगन लगन लागी रे)
आँखों को मेरी तेरा इंतज़ार

गीली ज़मीं पे धुप बिखर गयी
दिन चढ़ा कब रात उतर गयी
और करूँ मैं कितना इंतज़ार तेरा
ज़र्द फज़ाएँ छू के गुज़र गयी
ख्वाबों में तेरी यादें भर गयी
जीने भी ना दे मुझको ये प्यार तेरा
सदाओं को मेरी तेरा इंतज़ार
बाहों को मेरी तेरा इंतज़ार

(लगन लगन लागी, लगन लगन लागी)
(लागी लगन, लागी लगन, लगन लागी)
(लगन लगन लागी रे)
आँखों को मेरी तेरा इंतज़ार

फिर से दुआ को फलक ने रोका
ले गया तुझको उड़ा के झोंका
उठने लगा सबसे ऐतबार मेरा
राहें मेरी इंतज़ार से थक गयी
देखने को तुझे आँखें तरस गयी
रोता है दिल जार-ओ-कतार मेरा
आँखों को मेरी तेरा इंतज़ार
दुआओं को मेरी तेरा इंतज़ार

(लगन लगन लागी, लगन लगन लागी)
(लागी लगन, लागी लगन, लगन लागी)
(लगन लगन लागी रे)
आँखों को मेरी तेरा इंतज़ार



Credits
Writer(s): Shabbir Ahmed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link