Sangeet Jahan Hai Geet Wahan

संगीत जहाँ, है गीत वहाँ
है गीत जहाँ, है प्रीत वहाँ
है प्रीत जहाँ, मनमीत वहाँ
मनमीत जहाँ, संगीत वहाँ

संगीत जहाँ, है गीत वहाँ
है गीत जहाँ, है प्रीत वहाँ
है प्रीत जहाँ, मनमीत वहाँ
मनमीत जहाँ, संगीत वहाँ

संगीत जहाँ, है गीत वहाँ
है गीत जहाँ, है प्रीत वहाँ

छम-छम, छम-छम पायल बोले
कानों में सरगम रस घोले
कुह-कुह, कुह-कुह कोयल गाए
दुनिया को संगीत सुनाए
दुनिया को संगीत सुनाए
धा पा गा रे सा

है प्रीत जहाँ, मनमीत वहाँ
मनमीत जहाँ, संगीत वहाँ
संगीत जहाँ, है गीत वहाँ
है गीत जहाँ, है प्रीत वहाँ

गुन-गुन भँवरा गाता जाए
फूलों के मन को भरमाए
रुनझुन-रुनझुन चलती हवाएँ
सदियों से कोई साज़ बजाए
सदियों से कोई साज़ बजाए
धा पा गा रे सा

है प्रीत जहाँ, मनमीत वहाँ
मनमीत जहाँ, संगीत वहाँ
संगीत जहाँ, है गीत वहाँ
है गीत जहाँ, है प्रीत वहाँ

रिमझिम-रिमझिम बादल बरसे
गीत झरे नीले अंबर से

रिमझिम-रिमझिम बादल बरसे
गीत झरे नीले अंबर से
छल-छल बहता जाए सागर
प्रेम सुधा की छलके गागर
प्रेम सुधा की छलके गागर

है प्रीत जहाँ, मनमीत वहाँ
मनमीत जहाँ, संगीत वहाँ
संगीत जहाँ, है गीत वहाँ
है गीत जहाँ, है प्रीत वहाँ

है प्रीत जहाँ, मनमीत वहाँ
मनमीत जहाँ, संगीत वहाँ



Credits
Writer(s): Santosh Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link