Shuru Ho Rahi Hai Prem Kahani

ओ, ओ

शुरू हो रही है प्रेम कहानी

शुरू हो रही है प्रेम कहानी

प्यास जगी है, आग लगी है
प्यास जगी है, आग लगी है, बरसा है पानी

शुरू हो रही है प्रेम कहानी
शुरू हो रही है प्रेम कहानी

इस दिल में अरमान जगे हैं
साहिल पर तूफान जगे हैं
इस दिल में अरमान जगे हैं
साहिल पर तूफान जगे हैं

तूफानों में डूब ना जाएँ
तूफानों में डूब ना जाएँ हम दिल-जानी

शुरू हो रही है प्रेम कहानी
शुरू हो रही है प्रेम कहानी

शुरू हो रही है प्रेम कहानी
शुरू हो रही है प्रेम कहानी

प्यास जगी है, आग लगी है
प्यास जगी है, आग लगी है, बरसा है पानी

शुरू हो रही है प्रेम कहानी
शुरू हो रही है प्रेम कहानी

लोग मना करते रहे सारे
लाखों प्यार के रोग ने मारे
लोग मना करते रहे सारे
लाखों प्यार के रोग ने मारे

तूने किसी की, मैंने किसी की...
तूने किसी की, मैंने किसी की एक ना मानी

शुरू हो रही है प्रेम कहानी
ओ, शुरू हो रही है प्रेम कहानी

जान ही जाए तब तू जाना
छोड़ के मुझको जब तू जाना
जान ही जाए तब तू जाना
छोड़ के मुझको जब तू जाना

लेकर जाना, देकर जाना...
लेकर जाना, देकर जाना कोई निशानी

शुरू हो रही है प्रेम कहानी
ओ, शुरू हो रही है प्रेम कहानी



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link