Aanchal Udaya Maine

आँचल उड़ाया मैंने, चली पुरवाई
आँचल उड़ाया मैंने, चली पुरवाई
काजल लगाया मैंने, काली घटा छाई

ज़ुल्फ़ लहराए तो रात हो जाएगी
जो नहीं होनी, वो बात हो जाने दो

फीके हैं काले-काले सावन के बादल
फीके हैं काले-काले सावन के बादल
गहरा बहुत है तेरी आँखों का काजल

बात जो आधी है, पूरी हो जाने दो
प्यार में अब हमको आज खो जाने दो
ज़ुल्फ़ लहराई तो रात हो जाएगी
जो नहीं होनी, वो बात हो जाएगी

दुनिया जो सुन लेगी तेरी-मेरी बातें
हाय, दुनिया जो सुन लेगी तेरी-मेरी बातें
कर देंगे बदनाम हमको ये सावन की रातें

हमने माना के जीना हराम होगा
ऐसी बदनामियों से ही नाम होगा, नाम होगा

होती है जो बदनामी, आज हो जाने दो
बात जो बढ़ती है, बात बढ़ जाने दो
ज़ुल्फ़ लहराने दो, रात हो जाने दो
जो नहीं होनी, वो बात हो जाने दो

सजनी, ओ, सजनी, क्यूँ है रूठी-रूठी?
अरे, सजनी, ओ, सजनी, क्यूँ है रूठी-रूठी?
डरती हूँ, तेरी बातें हो ना झूठी-झूठी

तेरा है, बस तेरा है प्यार का दीवाना
ऐसा ना हो, प्यार हमरा बन जाए अफ़साना, ओ

मिले जो तुम्हारी नज़र का इशारा
तो हम रोक लेंगे नदिया की धारा

मुझको इस धारा में आज बह जाने दो
प्यार की नैया को पार लग जाने दो
ज़ुल्फ़ लहराने दो, रात हो जाने दो
जो नहीं होनी, वो बात हो जाने दो

वादा किया तो करके निभाना
वादा किया तो करके निभाना
दुनिया से नज़रें बचा के तू चली आना

पत्तों के पीछे फूलों का खिलना
होता अच्छा नहीं चोरी-चोरी मिलना, चोरी-चोरी मिलना
होके जुदा हम-तुम अब नहीं रह सकते
ग़म ये जुदाई का हम नहीं सह सकते

ऐसी बदन में से ढलकी चुनरिया
बदरा में जैसे चमके बिजुरिया

बिजुरिया चमकी तो आग लग जाएगी
आग लग जाए तो प्यास बढ़ जाएगी
फीके हैं काले-काले सावन के बादल
गहरा बहुत है तेरी आँखों का काजल

बात जो आधी है, पूरी हो जाने दो
प्यार में अब हमको आज खो जाने दो
ज़ुल्फ़ लहराने दो, रात हो जाने दो
जो नहीं होनी, वो बात हो जाने दो



Credits
Writer(s): S.h. Bihari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link