Koi Nahi

Oh, baby
Oh-oh, oh

गले जो लगाए तो गर्दन अकड़ती है
(चलता है, कोई नहीं)
गाड़ी जो चलाए तो बसों से वो डरती है
(चलता है, कोई नहीं)

"आधा घंटा" बोल के एक घंटा करती है
(चलता है, कोई नहीं)
T-shirt मेरी पहन के, हाय, तू cute लगती है
(चलता है, कोई नहीं)

तेरे साथ सबकुछ हसीं
तेरे जैसा कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं

आदत सी तेरी लगी
तेरे जैसा कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं

कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं
चलता है, कोई नहीं
कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं

कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं
अरे, चलता है, कोई नहीं
कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं

Ex मेरी photo जो like करे, जलता है
(चलता है, कोई नहीं)
एक bite माँगे, फिर कुछ नहीं बचता है
सारा time अपने phone में लगा रहता है
(चलता है, कोई नहीं)
रस्ते उसे याद नहीं, फिर भी अकड़ता है
(चलता है, कोई नहीं)

तेरे साथ सबकुछ हसीं
तेरे जैसा कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं

आदत सी तेरी लगी
तेरे जैसा कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं

कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं
चलता है, कोई नहीं
कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं

कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं
चलता है, कोई नहीं
कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं

तेरे साथ जीने की आदत सी हो गयी
खामियों से भी अब हम खफ़ा नहीं

तेरे साथ सबकुछ हसीं
तेरे जैसा कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं (कोई नहीं)

आदत सी तेरी लगी
तेरे जैसा कोई नहीं
तेरे जैसा कोई नहीं

कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं, कोई नहीं
कोई नहीं, कोई नहीं (आजा)
कोई नहीं (आजा), कोई नहीं (आजा), कोई नहीं
कोई नहीं, कोई नहीं (आजा)
कोई नहीं (आजा), कोई नहीं (आजा), कोई नहीं

कोई नहीं (कोई नहीं)
कोई नहीं (कोई नहीं)
कोई नहीं (कोई नहीं)
आजा (कोई नहीं)



Credits
Writer(s): Rupin Pahwa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link