Ye Pyaar Hai Jo Tera Tera

ये प्यार है जो तेरा तेरा, काश कि मिल जाए मुझे जरा
ये प्यार है जो तेरा तेरा
ये दीदार है जो तेरा तेरा, काश कि हो जाए मुझे जरा
ये दीदार है जो तेरा तेरा
ये दीदार है जो तेरा तेरा, काश कि हो जाए मुझे जरा
ये दीदार है जो तेरा तेरा
ये अरमान है जो मेरा मेरा, जीते जी पूरा कर दे जां
ये अरमान है जो मेरा मेरा
गर हाथों में तेरा हाथ हो तो ये जिंदगी जन्नत है जान
लाला लाला लल्ल लला
जीने का मजा जब ही है तब हर शाम तेरी बाहों में हो और सुभा तेरी आंखों में खिले
जब तक मैं तेरी हंसी सुनता नहीं मुझे नींद नहीं आती है जान
तुझे पाने की जो ख्वाहिश है वो पूरी कैसे होगी मेरी
तुझे पाने की जो ख्वाहिश है
तुझे पाने की जो ख्वाहिश है वो पूरी कैसे होगी मेरी
तुझे पाने की जो ख्वाहिश है
तेरे प्यार पे मैं कुर्बान हूं मैं,
तेरा आशिक तेरा मोहताज हूं मैं
बाहों में ले ले तू मुझको तेरे हुस्न पे भी कुर्बान हूं मैं
तेरा आशिक तेरा मोहताज हूं मैं



Credits
Writer(s): Rajesh Rajput
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link