Baarishon Ke Sang

सूना सा मैं, हैं सूनी सी बाँहें ये मेरी
तेरी तरफ़ ही जाती राहें ये मेरी

मैं चल रहा बिन तेरे तन्हाई में
एक तू ही मुझको दिखे परछाई में

मैं भूल सा गया हूँ मुस्कुराना
बारिशों के संग तुम भी आ जाना
हो, आ जाना

मैं भूल सा गया हूँ मुस्कुराना
बारिशों के संग तुम भी आ जाना
हो, आ जाना
Hey, हाँ, आ जाना

ये हवा भी गा रही है, है कुछ तो असर तेरा
हो, बादलों से सज गया है देखो शहर मेरा
हर लम्हे की ज़रूरत बन गई है
क्यूँ ना समझी, ये समझा दे

संग भीगना है तेरे बरसात में
कुछ ख़्वाहिशें हैं छिपी जज़्बात में

मुश्क़िल है हाल-ए-दिल ये छुपाना
बारिशों के संग तुम भी आ जाना
हो, आ जाना

बिन तेरे तो शामें भी बेरंग सी हैं मेरी
हो, खल रही है अब मुझे तो हर पल कमी तेरी
क्यूँ दूरी दरमियान ठहरी है?
ना तू समझी, ना मैं समझा

बन के तू ख़्वाब आजा रात में
तब्दीलियाँ भी आएँगी हालात में

मुझको था सिर्फ़ इतना बताना
बारिशों के संग तुम भी आ जाना
हाँ, आ जाना



Credits
Writer(s): Laado Suwalka, Rishabh Srivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link