Babu Babu (From "Sher Singh")

मेरा आशिक़ है, दीवाना है
मेरे प्यार में डूबा परवाना है(परवाना है)

मेरा आशिक़ है, दीवाना है
मेरे प्यार में डूबा परवाना है(परवाना है)
करता है इशारे आँख मार के
अरे उ कौन है रे
मेरा बाबू है

बाबू बाबू कहेलु तू यार के
का गोदी में खिलायबू का भतार के
बाबू बाबू कहेलु तू यार के
का गोदी में खिलायबू का भतार के

मैं हूँ रानी उनकी दीवानी
उन्ही की है ये जवानी
मैं हूँ रानी उनकी दीवानी
उन्ही की है ये जवानी

अइसन कइसन तुझपे चढइ खुमार हो
जे उकारे गुणवा गावेलु बार बार हो
वो तो मिलता है रोज इतवार को

बाबू बाबू कहेलु तू यार के
का गोदी में खिलायबू का भतार के
बाबू बाबू कहेलु तू यार के
का गोदी में खिलायबू का भतार के

जाने ज़माना ओ जानेजाना
मेरा है प्यार पुराना
अरे जाने ज़माना ओ जानेजाना
मेरा है प्यार पुराना

कूट कूट के एनर्जी कहाँ से लावेलु
राज़ एह केहू ना बतावेलु
बात तू बनाबा ना बेकार के

बाबू बाबू कहेलु तू यार के
का गोदी में खिलायबू का भतार के
बाबू बाबू कहेलु तू यार के
का गोदी में खिलायबू का भतार के



Credits
Writer(s): Chhote Baba, Sumit Singh Chandravanshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link