Focused

काफ़ी है pressure, बाप बोले job कर
Hip-hop को अब तू, हाँ, drop कर
दोस्त बोले "तब तक ना stop कर, जब तक होगा तू top पर"
हालत है घातक (woo), आफ़त ही आफ़त (woo)
कम है नज़ाकत (woo), लगी है आदत (woo)
रोज़ की बगावत (woo), family के नाटक (woo)
पहुचा कहाँ तक (woo), पैसा कहाँ पर (कहाँ)
पैसे के साथ, मैंने इज़्ज़त है कमाई (हाँ)
आया ना बाज़, अपनी किस्मत खुद बनाई (yeah)

उसने कहा मैं हूँ hopeless, सब कहे मुझे smokeless
और चाहें मेरा scopeless, पर रहता हूँ मैं focused
I'm focused, I'm focused
I'm focused, I'm focused

बैठा अकेला, नाकाम मैं हूँ वेला
कैसा झमेला, अंजान मैं बजेला
किस्मत ने देखो, खेल ऐसा खेला (कैसा?)
मेहनत से मेको मिला घंटा, केला (घंटा)

अंटा, बंटा, चलता, चढ़ता, बंदा, गंदा, अड़ता, नड़ता
गरदा, फंदा, छोड़ सुधर जा, धंदा बढ़ता, रुक सबर (कहाँ?)
कल का लड़का गर्व शहर का आज तहलका, तेरा भाई
Flow ज़हर सा, हाँ, क़हर सा, ना ठहरता, तेरा भाई
अब भी मैं सबसे असल, करता मैं हक़ से hustle

उसने कहा मैं हूँ hopeless, सब कहे मुझे smokeless
और चाहें मेरा scopeless, पर रहता हूँ मैं focused
I'm focused, I'm focused
I'm focused, I'm focused

I'm focused, I'm focused
I'm focused, I'm focused



Credits
Writer(s): Ace Aka Mumbai, Crazy Vibe
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link