Fakeera

जो मिल जाए तेरी इज़ाजत
रब से पहले तेरी इबादत
सुकूँन है मुझको, तुमको देख कर
असर हुआ जबसे इश्क़ का मुझ पर
असर हुआ जबसे इश्क़ का मुझ पर

हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा

हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा

ना मिलो अंजानो जैसे
देखो हमें अपनो के जैसे
दे दो हमें दिल में मुकाम
हर लम्हा होगा तेरे ही नाम
हर लम्हा होगा तेरे ही नाम

हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा

हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा

पल पल तेरा रहता एहसास
चाहत की तू पहली है प्यास
इस जहान से खो गया हूँ
जब से तेरा मैं हो गया हूँ
जब से तेरा मैं हो गया हूँ

हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा

हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा

हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा
हुआ मैं फ़कीरा



Credits
Writer(s): Tinu Purohit, Chandra Pal Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link