Yaaram

तेरा ज्यादा, खुद का है कम
दिल की राहे तुझपे खतम
ओ, तेरा ज्यादा, खुद का है कम
दिल की राहे तुझपे खतम (तुझपे खतम)

ओ, तेरे संग चैन, तेरे संग नैन
मेरे हो गये है फरार
के बिन तेरे चलने से सांसे करती है इनकार

यारंम, तुझसे हो गया प्यार
यारंम, केहदें तू भी इक बार
तेरे दिल का मै हूं हकदार
ओ, यारंम

यारंम, तुझसे हो गया प्यार
यारंम, केहदें तू भी इक बार
तेरे दिल का मै हूं हकदार
ओ, यारंम, हो-हो-हो
ओ, यारंम

ਲੱਗੀਆਂ ਇਸ਼ਕ ਦੀਆਂ ਲੱਗੀਆਂ
ਲੱਗੀਆਂ ਇਸ਼ਕ ਦੀਆਂ ਲੱਗੀਆਂ
हो, यारा, मेरा दिल ना लगे
ਯਾਰਾ, ਹੁਣ ਦਿਲ ਨਾ ਲਗੇ
हो, यारा, मेरा दिल ना लगे
ਯਾਰਾ, ਹੁਣ ਦਿਲ ਨਾ ਲਗੇ

सुबह उठके सबसे पेहले देखू तुझे
फिर करू दिन की शुरुवाते
सुबह उठके सबसे पेहले देखू तुझे
फिर करू दिन की शुरुवाते

पेहेले तेरा जिक्र कर लु
फिर मै करू बेवजह दुनिया की बाते
थी हर लम्हा ये आंखे तन्हा
अब है सपने बेशुमार
खुदपे यकीं मुझको नही
है बस तुझपे एतबार

यारंम, तुझसे हो गया प्यार
यारंम, केहदें तू भी इक बार
तेरे दिल का मै हूं हकदार
ओ, यारंम

यारंम, तुझसे हो गया प्यार
यारंम, केहदें तू भी इक बार
तेरे दिल का मै हूं हकदार
ओ, यारंम, ओ-ओ-ओ
ओ, यारंम



Credits
Writer(s): Kumaar, Rochak Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link