Kya Pandit (From "Hashtag Yaaram")

क्या पंडित, क्या काजी
जब लड़का-लड़की राजी
इन इश्क के पंछियों को
अब तो दे ही दो आजादी

ओ क्या पंडित, क्या काजी
जब लड़का-लड़की राजी
इन इश्क के पंछियों को
अब तो दे ही दो आजादी

सुन ओ, dear papa
और सुन ऐ, dear माँ जी
प्यार कसम जो मेरे
अब छोड़ो, हिटलर बाजी

हम तुम्हें, समझाएंगे
प्यार से, फुसलाएंगे
फिर भी ना मानोगे तो
करके दिखलाएंगे

दिन दहाड़े, ले जायेंगे
दिन दहाड़े, ले जायेंगे
हाये दिन दहाड़े, ले जायेंगे
हाये दिन दहाड़े, ले जायेंगे

अरे सुन, गुजर के काफी मुश्किलों से
बरसी थी, खुदा की रहमत
अरे कितने पापड़ बेले थे, बेबी तुझे करने को सहमत
फिर बनी, हम दोनों की जोड़ी

हाँ अलग थी, सबसे ये थोड़ी
अरे भटक-भटक के, हम लटक-झटक के
साथ आ गए तो भी
हम दोनों का फंडा clear है

Understanding, i swear है
हर बात में तेरा mention, हर जज्बात में तेरा share है

चाहे आगे पीछे कितनों को, कुछ भी रो रहा
हार ना मानेगा, कभी भी ये छोरा
छोरी भी अपने साथ है
फिर किस बात का अपुन को, tention थोडा

कोई tention नहीं है, क्या समझे
हाँ प्यार में, और जंग में, हाँ सब कुछ जायज है
प्यार के लिए जंग हो, फिर क्या नाजायज है
प्यार में, और जंग में, हाँ सब कुछ जायज है

प्यार के लिए जंग हो, फिर क्या नाजायज है
अरे, हीर ना रांझे से मिल पाए
सब की साजिश है
सब की permission मिल जाए
ये फरमाइश है

हम तुम्हें, समझाएंगे
प्यार से, फुसलाएंगे
फिर भी ना मानोगे तो
करके दिखलाएंगे

दिन दहाड़े, ले जायेंगे
दिन दहाड़े, ले जायेंगे
हाये दिन दहाड़े, ले जायेंगे
दिन दहाड़े, ले जायेंगे

क्या पंडित, क्या काजी
जब लड़का-लड़की राजी
इन प्यार के पंछियों को
अब तो दे ही दो आजादी

क्या पंडित, क्या काजी
जब लड़का-लड़की राजी
इन प्यार के पंछियों को
अब तो दे ही दो आजादी

सुन ओ, dear papa
और सुन ऐ, dear माँ जी
प्यार कसम जो मेरे
अब तो छोड़ो, हिटलर बाजी

हम तुम्हें, समझाएंगे
प्यार से, फुसलाएंगे
फिर भी ना मानोगे तो
करके दिखलाएंगे

दिन दहाड़े, ले जायेंगे
दिन दहाड़े, ले जायेंगे
हाये दिन दहाड़े, ले जायेंगे
दिन दहाड़े, ले जायेंगे



Credits
Writer(s): Dheeraj Kumar, Nayeem Nayeem, Shabir Shabir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link