Beintehaa

इश्क़ के फ़ितूर को सर पे है चढ़ा लिया
याद रख लिया तुझे, बाक़ी सब भुला दिया

बेइम्तिहाँ, बेपनाह प्यार तुझसे किया
जितनी दफ़ा भी किया, यार तुझसे किया
बेइम्तिहाँ, बेपनाह प्यार तुझसे किया
जितनी दफ़ा भी किया, यार तुझसे किया

होने ना दूँ और किसी का तुझे
तय कर लिया, मैंने तय कर लिया
बेइम्तिहाँ, बेपनाह प्यार तुझसे किया
जितनी दफ़ा भी किया, यार तुझसे किया

ओ, नज़दीकियों के वो दिन, मौसम वो चाहतों के
आजा, फिर से हम जी ले लमहें वो राहतों के
तेरे सिवा कोई ज़िद ना करे दिल
तू पास है तो है जन्नत भी हासिल

ख़्वाहिश ने तेरी मुझे बेसुकूँ
फिर कर दिया, आज फिर कर दिया

बेइम्तिहाँ, बेपनाह प्यार तुझसे किया
जितनी दफ़ा भी किया, यार तुझसे किया
बेइम्तिहाँ, बेपनाह प्यार तुझसे किया
जितनी दफ़ा भी किया, यार तुझसे किया

होने ना दूँ और किसी का तुझे
तय कर लिया, मैंने तय कर लिया
बेइम्तिहाँ, बेपनाह प्यार तुझसे किया
जितनी दफ़ा भी किया, यार तुझसे किया



Credits
Writer(s): Atiya Sayyed, Altaaf Altaaf, Manny Manny
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link