Khuda Kare

तुझे भुला दूँ मैं, ये सोच के घबराता हूँ
तुझे भुला दूँ मैं, ये सोच के डर जाता हूँ

तुझे भुला दूँ मैं, ये सोच के घबराता हूँ
तुझे भुला दूँ मैं, ये सोच के डर जाता हूँ

ख़ुदा करे वो पल ना आए जब तू मुझ से दूर जाए
ख़ुदा करे वो कल ना आए जब तू मुझ से दूर जाए

ठहरा हुआ है चेहरा तेरा ही मेरी आँखों में
दर्द से दे दो राहत आ के मेरी बाहों में
ठहरा हुआ है चेहरा तेरा ही मेरी आँखों में
दर्द से दे दो राहत आ के मेरी बाहों में

दीद को तेरी तरसे आँखें
करता हूँ बस तेरी बातें
करता हूँ बस तेरी बातें

ख़ुदा करे वो पल ना आए जब तू मुझ से दूर जाए
ख़ुदा करे वो कल ना आए जब तू मुझ से दूर जाए

तेरे बग़ैर मेरी वीरान सी है ज़िंदगी
छाई है अब दिल पे मायूसी और बेबसी
तेरे बग़ैर मेरी वीरान सी है ज़िंदगी
छाई है अब दिल पे मायूसी और बेबसी

सोचूँ सदा मैं अब तो तुझ को
याद है तू बस, भूला सब को
याद है तू बस, भूला सब को

ख़ुदा करे वो पल ना आए जब तू मुझ से दूर जाए
ख़ुदा करे वो कल ना आए जब तू मुझ से दूर जाए, जाए



Credits
Writer(s): Rishabh Srivastava, :ado Suwalka
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link