Chhota Hoon Main

काँधे पे मुझको बिठा
ले चल, तू ले चल अभी
बस्ते में वो आसमाँ
तारों से जेबें भरी

छोटा हूँ मैं, दुनिया बड़ी
सीखा नहीं उड़ना अभी

यादों के तिनके जला
मद्धम पड़ी रौशनी
बाग़ों की चादर ओढ़ा
ठंडी हवा चल रही

छोटा हूँ मैं, दुनिया बड़ी
सीखा नहीं उड़ना अभी



Credits
Writer(s): Ujjawal Kashyap, Niraj Singh Rajawat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link