Party To The Core

आवारा दिल ढूँढे जन्नत का पता
यारो के साथ हर घूंठ का मज़ा है
दबा के नाच बाबा टल्ली होके तू
कोई कसर ना रहे

भाद में गयी ज़िम्मेदारी
हम तो पिएँगे रात सारी
आज भूलके दुनियादारी
बूम पे लगाके ज़ूर
करले party to the core

आँखों में जुनून चढ़ा के
hotel ले काली करा के
नाश नाश में दारू दबा के
नाचेंगे हम सारी रात

नाचो सारे झुंड बना के
Vodka bear में नहा के
music तोड़ा loud बजा के
नाचेंगे हम सारी रात

अककड़ बक्कड़ बूमबी बू
फाड़ के रख दो dance floor
जबतक सूरज ना चढ़ेगा
करले party to the core

आवारा दिल ढूँढे जन्नत का पता
यारो के साथ हर घूंठ का मज़ा है
दबा के नाच बाबा टल्ली होके तू
कोई कसर ना रहे

भाड़ में गयी ज़िम्मेदारी
हम तो पिएँगे रात सारी
आज भूलके दुनियादारी
बूम पे लगाके ज़ूर
करले party to the core

आ-आजओ मिला है मौका
आज शामिल तुम इसमे हो जाओ
किशमत खुली है यारो
जी भर के तुम हिल जाओ
तुम जैसे 100-200 बंदे बंदियन ले आओ
क्यूंकी हम नाचेंगे हम सारी रात
धरती को करदो राख
बस को कर दो shock
कल की परवाह ना करके
दुनिया को तुम करदो ब्लॉक

भाड़ में गयी ज़िम्मेदारी
हम तो पिएँगे रात सारी
आज भूलके दुनियादारी
बूम पे लगाके ज़ूर
करले party to the core



Credits
Writer(s): Salamat Ali Siddique, Hyperbol Hyperbol, Siddharth Saxena
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link