Mujhe Tu Jo Mila

तू दिन सा है मेरा, रातों की तू वजह
तू मेरी धूप है और तू ही है सुबह

Hmm, तू दिन सा है मेरा, रातों की तू वजह
तू मेरी धूप है और तू ही है सुबह

तू ही ख़ाब सा रहती है आँखों
तू ही हर घड़ी चलती है साँसों में
तू ही ख़ाब सा रहती है आँखों
तू ही हर घड़ी चलती है साँसों में

मुझे तू जो मिला, कुछ यूँ है लगा
मुझे मिल गई है ज़िंदगी
मुझे तू जो मिला, कुछ यूँ है लगा
मुझे मिल गई है ज़िंदगी

मैं था लापता, तू पता सा मिला
मेरे जीने की अदा सा मिला
Hmm, ग़मों को मेरे खुशी की तरह
इन साँसों को तू वफ़ा सा मिला

मुझे तू जो मिला, कुछ यूँ है लगा
मुझे मिल गई है ज़िंदगी
मुझे तू जो मिला, कुछ यूँ है लगा
मुझे मिल गई है ज़िंदगी

मिला तू मुझे यक़ीं की तरह
क़दमों को मेरे ज़मीं की तरह
Hmm, जो रोऊँ कभी हो अश्कों में तू
है आँखों में भी नमी की तरह

मुझे तू जो मिला, कुछ यूँ है लगा
मुझे मिल गई है ज़िंदगी
मुझे तू जो मिला, कुछ यूँ है लगा
मुझे मिल गई है ज़िंदगी



Credits
Writer(s): Abhendra Kumar Upadhyay, Ashfaque
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link