Tu Mere Paas

शाम आज की रुकी रुकी सी ढल रही है
धड़कने मेरी सितारों से ये कह रही है
साथ है सभी, होगी ना कभी दूरी
चेहरे की हसी ये आज क्यूँ बदल रही है?
रास्ते वहीं तो क्यूँ संभल के चल रही है?
साथ है सभी, होगी ना कभी दूरी

तू मेरे पास है, तू मेरे पास है
तू मेरे पास है जान ले
तू मेरे पास है, तू मेरे पास है
तू मेरे पास है जान ले

बातें अनकही ये दिल से क्यूँ निकल रही है?
मुस्कुराने की वजह सभी को मिल रही है
ज़िन्दगी यहीं तो ख्वाईशें हुई पूरी

तू मेरे पास है, तू मेरे पास है
तू मेरे पास है जान ले
तू मेरे पास है, तू मेरे पास है
तू मेरे पास है जान ले
तू मेरे पास है, तू मेरे पास है
तू मेरे पास है जान ले



Credits
Writer(s): Jairaj Joshi, Reagan Dmello, Sasmit Rudra, Suraag Subhedar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link