Ashiq Tera

दिल से दिल मिला है तेरा और मेरा
जानूँ मैं बस इतना के इश्क़ हुआ है
तनहा रहता था, आहें भरता था
मिल जा मुझे दुआ करता था

पहली बार छाया है खुमार
तुझे मिलने से, ओ मेरे यार
डूबा-डूबा दिल ये मेरा
तेरे पीछे फिरता रहता जाए जहाँ भी तू

आशिक़ तेरा बनूँ मैं, ख़्वाहिश है इस दिल की
आशिक़ तेरा बनूँ मैं, ख़्वाहिश है इस दिल की

सोचूँ तुझे हर वक़्त मैं चाहे दिन हो या हो रात
साजना, संग रहना हमसफ़र की तरह

तेरा ही प्यार चाहूँ मैं तो यार
रहता है दिल ये बेक़रार
डूबा-डूबा दिल ये मेरा
तेरे पीछे फिरता रहता जाए जहाँ भी तू

आशिक़ तेरा बनूँ मैं, ख़्वाहिश है इस दिल की
आशिक़ तेरा बनूँ मैं, ख़्वाहिश है इस दिल की



Credits
Writer(s): Sandeep Chouhan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link