Mere Desh Ka Jawab Nahi

हो, मेरे देश की देखो आन-शान
यहाँ देशभक्त दें हँस के बलिदान
इस देश में अदभुत है शक्ती
इस देश की चंदन सी मिट्टी

मेरे देश को दुनिया करे प्रणाम
हो, इसका कोई हिसाब नहीं
हो, मेरे देश का जवाब नहीं
मेरे देश का जवाब नहीं

ओ, यहाँ लगते शहीदों के मेले, हो
ओ, यहाँ लगते शहीदों के मेले
त्यौहार यहाँ के अलबेले

कभी ईद, दिवाली, राखी है
कभी लोहड़ी, होली, बैसाखी है
(कभी ईद, दिवाली, राखी है)
(कभी लोहड़ी, होली, बैसाखी है)

संस्कृति यहाँ की है महान
अतिथि भी है देव समान
मेरा देश गाँव में बसता है
दिलों में प्यार बरसता है
दिलों में मार बरसता है

हो, यहाँ शंख बजे है मंदिर में
होती हैं अज़ाने मस्ज़िद में
यहाँ पत्थर में भी भगवन है
यहाँ गीता है, bible है, कुरान है

हो, मित्रों पे जान लुटा दें हम
दुश्मनों को मार भगा दें हम
हर नर में यहाँ शिवाजी है
हर नारी में लक्ष्मीबाई है

यहाँ प्रेम की अगर मिसाले हैं
यहाँ दिलवाले हैं, मतवाले हैं
ओ, यहाँ हीर और राँझा के किस्से
सोनी-महिवाल के चर्चें हैं

उत्तर में पर्वतों का राज है
दक्षिण को सागर पे नाज़ है
पूरब में है सूरज की लाली
पश्चिम की छटा भी है निराली

हम पंजाबी हैं और हैं बंगाली
हम मद्रासी हैं और हैं मराठी
हम हज़ारों भाषा वाशी हैं
पर हम सारे भारत वासी हैं
पर हम सारे भारत वासी हैं

ओ, मेरे देश का जवाब नहीं
मेरे देश का जवाब नहीं
ओ, मेरे देश का जवाब नहीं
मेरे देश का जवाब नहीं

ओ, मेरे देश का जवाब नहीं
मेरे देश का जवाब नहीं
मेरे देश का जवाब नहीं



Credits
Writer(s): Kishan Paliwal, Rupesh Verma, Girish Saikia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link