Yu Karke (From "Dabangg 3")

साड़ी का पल्लू घुमा के
Blouse को अपने छुपा के

साड़ी का पल्लू घुमा के
Blouse को अपने छुपा के

हो, बड़े आदर से निकली
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके
ओ, बड़े आदर से निकली
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके

हम भी बड़े हैरान थे
ईह behaviour से बड़े परेशान थे

मैं अदब से गया पास
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके
मैं अदब से गया पास
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके

हाँ, बड़े different किसम के हैं सैयाँ हमार
इनके गुस्से पे भी हमको आता है प्यार
हाँ, बड़े different किसम के हैं सैयाँ हमार
इनके गुस्से पे भी हमको आता है प्यार

हो, ढाएँ से दिल पे लगे नैनों के बाण
उसपे ग़जब तेरा जुल्मी सिंगार

Belly बटनवा दिखा के
हाथों से चेहरा छुपा के

ओ, बड़े शर्म से गुज़री
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके
ओ, बड़े शर्म से गुज़री
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके

देखे मुझे मुस्कुरा के
दाँतों में chewing gum चबा के
हाँ, करे बातें वो मुझसे
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके

साड़ी का पल्लू घुमा के
Blouse को अपने छुपा के
हो, बड़े आदर से निकली
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके



Credits
Writer(s): Wajid Sajid, Danish Sabri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link