Aao Chalo

आओ चलो, बिना लफ़्ज़ों की बातें हम करें
अपने प्यार की तस्वीर को आँखों से हम पढ़ें
आओ चलो, बिना लफ़्ज़ों की बातें हम करें
अपने प्यार की तस्वीर को आँखों से हम पढ़ें

तुझे पा लेना एक सपना था मेरे लिए
तेरी साँसों पे अपना हक़ लिखने के लिए
इस प्यार के समंदर में आओ चलो हम डूब चलें
दुनिया की धूप में आओ चलो हम छाँव बनें

तू पास अगर मेरे, तभी ज़िंदा मैं कहलाऊँ
तू साथ अगर मेरे, तभी खुश मैं रह पाऊँ
तेरे प्यार के आगे दुनिया मैं ठुकराऊँ

आओ चलो, बिना बारिश की बूँदें हम बनें
आओ चलो, तनहाई में साथी हम बनें

तुझे पा लेना एक सपना था मेरे लिए
तेरी साँसों पे अपना हक़ लिखने के लिए
इस प्यार के समंदर में आओ चलो हम डूब चलें
दुनिया की धूप में आओ चलो हम छाँव बनें

तुझे पा लेना एक सपना था मेरे लिए
तेरी साँसों पे अपना हक़ लिखने के लिए



Credits
Writer(s): Abhiraj Gupta, Shivang Mathur
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link