Pyaar Toh Tha

ਚਿੱਠੀ ਖਬਰ ਤੇਰੀ ਮਿੱਠੀ ਫਿਰਦੀ ਹਵਾ ਲੈ ਆਈ
ਕਹਿੰਦੀ ਵੇ "ਦੂਰ ਰਹਿੰਦੀਆਂ"
ਦਿਲ ਵਿਚ ਰੱਖੀਆਂ ਮੈਂ ਤੇਰੀ ਇਸ਼ਕਾਂ ਦੀ ਗੱਲਾਂ ਸਾਰੀ
ਪੜ੍ਹ-ਪੜ੍ਹ ਦਿਨ-ਰਾਤ ਮੈਂ ਥੱਕੀਆਂ

प्यार तो था तब, प्यार ही है और
प्यार हमेशा ही रहेगा
तू मेरा था तब, तू मेरा है और
मेरा हमेशा ही रहेगा

जाने तू जाने, माने ना माने
जाने तू जाने, माने ना माने
एक दिन तू भी ये कहेगा

प्यार तो था तब, प्यार ही है और
प्यार हमेशा ही रहेगा
तू मेरा था तब, तू मेरा है और
मेरा हमेशा ही रहेगा

प्यार छुपाये छिपता नहीं
प्यार हुआ तो रुकता नहीं
प्यार नसीबों से मिलता है
प्यार सभी से होता नहीं

प्यार तेरा दर्द बनके मेरे दिल में रहेगा
दर्द मेरा प्यार बनके तेरा ही तेरा रहेगा

दर्द तो था तब, दर्द ही है अब
दर्द हमेशा ही रहेगा
तू मेरा था तब, तू मेरा है और
मेरा हमेशा ही रहेगा

जाने तू जाने, माने ना माने
जाने तू जाने, माने ना माने
एक दिन तू भी ये कहेगा

"प्यार तो था तब, प्यार ही है और..."
रहेगा

ਚਿੱਠੀ ਖਬਰ ਤੇਰੀ ਮਿੱਠੀ ਫਿਰਦੀ ਹਵਾ ਲੈ ਆਈ
ਕਹਿੰਦੀ ਵੇ "ਦੂਰ ਰਹਿੰਦੀਆਂ"
ਦਿਲ ਵਿਚ ਰਖੀਆਂ ਮੈਂ ਤੇਰੀ ਇਸ਼ਕਾਂ ਦੀ ਗੱਲਾਂ ਸਾਰੀ
ਪੜ੍ਹ-ਪੜ੍ਹ ਦਿਨ-ਰਾਤ ਮੈਂ ਥੱਕੀਆਂ



Credits
Writer(s): Jigar Mukul Saraiya, Sachin Jayishore Sanghvi, Priya Jigar Saraiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link