Tere Dar Ko Chhod Chale

उजाले अपनी यादों के
हमारे साथ रहने दो
ना जाने किस गली में
ज़िंदगी की शाम हो जाए

तेरे दर को छोड़ चले
तेरे दर को छोड़ चले
तेरे दर को छोड़ चले
अपना दिल हम तोड़ चले
अपना दिल हम तोड़ चले

सीमा सरहद को प्यार ने कब माना
दिल को सब अपने, कोई ना बेगाना
कुछ तो कमी थी तेरे बिना
सूनी-सूनी ज़िंदगी थी तेरे बिना

आज मेहमान तेरा, घर तेरा आज मेरा
मुसाफ़िर का पता क्या, कल कहाँ हो बसेरा
करूँ ख़िदमत मैं तेरी, दिन वो मालिक दिखाए
मेरी मेहमान बन के मेरे घर तू भी आए
रहे तू सलामत, हम तो चले

अपना दिल हम तोड़ चले
अपना दिल हम तोड़ चले

जान-ओ-दिल दे कर हम प्यार निभाएँगे
एक इशारे पर हम दौड़े आएँगे
ऐसी घड़ी फिर मिले ना मिले
वक़्त-ए-बिदा है, लग जा गले

चले लेकर नज़र में हसीं तेरे नज़ारे
ज़िंदगी काट लेंगे तेरी यादों के सहारे
लुटाने को सभी कुछ तेरी राहों में निकले
तमन्ना है मेरा दम तेरी बाँहों में निकले
हाफ़िज़ खुदा तेरा, हम तो चले

हम तो चले, हम तो चले
हम तो चले, हम तो चले
हम तो चले, हम तो चले
हम तो चले, हम तो चले



Credits
Writer(s): Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link