Ek Jaadu Hone Wala Hai

जादू वाले, जादू वाले, जादू दिखा
ये दुनिया कैसे चलती है, हमको बता
जादू वाले, जादू वाले, जादू दिखा
ये दुनिया कैसे चलती है, हमको बता

एक जादू होने वाला है
जो सब पे छाने वाला है
एक प्यारा-प्यारा जादूगर
हर दिल को भाने वाला है

दिखा देना, दिखा देना, वो जादू है कैसा
बता देना, बता देना, क्या Aladin जैसा

Hey, एक जादू होने वाला है
जो सब पे छाने वाला है
एक प्यारा-प्यारा जादूगर
हर दिल को भाने वाला है

दिखा देना, दिखा देना, वो जादू है कैसा
बता देना, बता देना, क्या Aladin जैसा

उल्टा मुंडी, सीधा मुंडी, बिल्ली आँखें, अरे, कउली हड्डी
११ नींबू, १२ मिर्ची अईलो-अईलो (आं फट)

एक जादू होने वाला है
जो सब पे छाने वाला है

Hey, ॐ ब्रिम शाही बाबा, काले भूत का भतीजा, ता-रा-रा-रा-री-रो
आधा जान वाला अंडा, कहाँ है डंडा? (आं फट)

एक जादू होने वाला है
जो सब पे छाने वाला है

दूध नहीं पियोगे, बंदर बना देगा
School नहीं जाओगे, उल्टा लटका देगा
'गर झूठ बोलोगे तो गंजा बना देगा
Mummy को सताओगे, चूहा बना देगा

नहीं, मैं mummy को नहीं सताऊँगा
I promise, school जाऊँगा
मुझे चूहा मत बनाना
मुझे गंजा मत बनाना

सच्चों का यार बनेगा वो
अच्छों का यार बनेगा वो
कर लेगा जिससे दोस्ती
Hey, जान भी दे देगा वो

बता देना, बता देना, क्या नाम है उसका
बता देना, बता देना, हमको ज़रा उसका

जादू वाले, जादू वाले, जादू दिखा
ये दुनिया कैसे चलती है, हमको बता
जादू वाले, जादू वाले, जादू दिखा
ये दुनिया कैसे चलती है, हमको बता

एक जादू होने वाला है
जो सब पे छाने वाला है
एक प्यारा-प्यारा जादूगर
हर दिल को भाने वाला है

दिखा देना, दिखा देना, वो जादू है कैसा
बता देना, बता देना, क्या Aladin जैसा

Hey, एक जादू होने वाला है
जो सब पे छाने वाला है
एक प्यारा-प्यारा जादूगर
हर दिल को भाने वाला है



Credits
Writer(s): Anu Malik, Nitin Rajkwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link