Hawaa Banke

हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए)
तुझे ख़ुश्बू (तुझे ख़ुश्बू) बना दूँगा (बना दूँगा)
तू कोई हो (तू कोई हो) ज़ुबाँ जानम (ज़ुबाँ जानम)
तुझे उर्दू (तुझे उर्दू) बना दूँगा (बना दूँगा)

मेरी उदासी का इलाज़ है ये मुस्कुराहटें तेरी
जले है मुझमें १०० दिये, सुनी कभी जो आहटें तेरी
ये साहिलों की सुखी सी पिया मेहक उठे, जो तू मिले
बुझी-बुझी सी आँख भी चमक उठे, जो मिले (जो तू मिले, जो तू मिले)

हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए)
तुझे ख़ुश्बू (तुझे ख़ुश्बू) बना दूँगा (बना दूँगा)
तू कोई हो (तू कोई हो) ज़ुबाँ जानम (ज़ुबाँ जानम)
तुझे उर्दू (तुझे उर्दू) बना दूँगा (बना दूँगा)

ये मेरी धुप में साए, तेरी जुल्फ़ों से आए
जो तेरा ध्यान मिले तो सुकूँ तन्हाई पाए
तेरी मर्ज़ी मेरी ये साँसें आए-जाए
तू दिल पे हाथ रखे तो, ये धड़कन रुक सी जाए

पहले था धुँआ, अब काज़ल हूँ तेरा
पल-पल है जुनूँ, मैं पागल हूँ तेरा

हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए)
तुझे ख़ुश्बू (तुझे ख़ुश्बू) बना दूँगा (बना दूँगा)
तू कोई हो (तू कोई हो) ज़ुबाँ जानम (ज़ुबाँ जानम)
तुझे उर्दू (तुझे उर्दू) बना दूँगा (बना दूँगा)

दिल है वो दुनिया जिसपे तेरी ख़ुदाई है
धड़कन दुआओं जैसी तुझको सुनाई है

ख़ामोश ख़्वाहिश थी जो, उसका सिला है तू
सेहरा में बारिश जैसे, ऐसे मिला है तू
तू ही वो लफ्ज़ है, दिल पे है जो लिखा
पल-पल है जुनूँ, मैं पागल हूँ तेरा

हवा बनके (हवा बनके) जो तू आए (जो तू आए)
तुझे ख़ुश्बू (तुझे ख़ुश्बू) बना दूँगा (बना दूँगा)
तू कोई हो (तू कोई हो) ज़ुबाँ जानम (ज़ुबाँ जानम)
तुझे उर्दू (तुझे उर्दू) बना दूँगा (बना दूँगा)



Credits
Writer(s): Tanveer Javed Mohammad Muzaffar, Hitesh Modak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link