Tune Bechain Itna Ziada Kiya

तूने बेचैन इतना ज़ियादा किया
तूने बेचैन इतना ज़ियादा किया
मैं तेरा हो गया, मैंने वादा किया

दिल ने मजबूर इतना ज़ियादा किया
दिल ने मजबूर इतना ज़ियादा किया
मैं तेरी हो गई, मैंने वादा किया

तूने बेचैन इतना ज़ियादा किया
दिल ने मजबूर इतना ज़ियादा किया

लग रहा है मुझे तेरे सर की क़सम
लग रहा है मुझे तेरे सर की क़सम
अपनी पहली मोहब्बत नहीं ये, सनम
हाँ, मिलें और बिछड़े कई बार हम

फिर से मिलने का हम ने इरादा किया
मैं तेरी हो गई, मैंने वादा किया
तूने बेचैन इतना ज़ियादा किया
मैं तेरा हो गया, मैंने वादा किया

रात ढलती नहीं...
रात ढलती नहीं, दिन गुज़रता नहीं
मेरा दिल कब तुझे याद करता नहीं?
आहें भरने से जी मेरा भरता नहीं

फ़ैसला मैंने ये सीधा-साधा किया
मैं तेरा हो गया, मैंने वादा किया
दिल ने मजबूर इतना ज़ियादा किया
मैं तेरी हो गई, मैंने वादा किया

काँच की तूने चूड़ी बलम तोड़ दी
काँच की तूने चूड़ी बलम तोड़ दी
लाज की, शर्म की हर क़सम तोड़ दी
लाज की, शर्म की हर क़सम तोड़ दी
नींद तो लूट ली, जान क्यूँ छोड़ दी?

काम तेरी निग़ाहों ने आधा किया
मैं तेरा हो गया, मैंने वादा किया
तूने बेचैन इतना ज़ियादा किया
मैं तेरा हो गया, मैंने वादा किया

दिल ने मजबूर इतना ज़ियादा किया
मैं तेरी हो गई, मैंने वादा किया
मैं तेरा हो गया, मैंने वादा किया
मैं तेरी हो गई, मैंने वादा किया



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Ramprasad Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link