Umer Tere Nam Nam Kar Dee - 1

हो, उम्र तेरे नाम, नाम कर दी
उम्र तेरे नाम, नाम कर दी
ग़म दे या दे ख़ुशी, तेरी मर्ज़ी, हो

उम्र तेरे नाम, नाम कर दी
ग़म दे या दे ख़ुशी, तेरी मर्ज़ी, हो
तेरी मर्ज़ी, हो, तेरी मर्ज़ी
तेरी मर्ज़ी, हो, तेरी मर्ज़ी

तूने तड़पाया कितना मुझे, हो
तूने तड़पाया कितना मुझे
मैंने तो कुछ ना शिकवा किया
मैंने छेड़ा ज़रा प्यार में
आँखों से आँसू छलका दिया

आँसू दे या दे हँसी, तेरी मर्ज़ी, हो
तेरे नाम ये सुबह-शाम कर दी

ग़म दे या दे ख़ुशी, तेरी मर्ज़ी, हो
उम्र तेरे नाम, नाम कर दी
ग़म दे या दे ख़ुशी, तेरी मर्ज़ी, हो
तेरी मर्ज़ी, हो, तेरी मर्ज़ी

कब से रस्ता निहारूँ तेरा
दिल में तेरी तमन्ना लिए, हो
दिल में तेरी तमन्ना लिए
रात-दिन मैंने माँगी दुआ
रात-दिन दिल ने सजदे किए

सुने ना दुआ मेरी, तेरी मर्ज़ी
हो, प्यार में उमर बदनाम कर दी

ग़म दे या दे ख़ुशी, तेरी मर्ज़ी, हो
उम्र तेरे नाम, नाम कर दी
ग़म दे या दे ख़ुशी, तेरी मर्ज़ी, हो
तेरी मर्ज़ी, हो, तेरी मर्ज़ी

लोग जिसको मोहब्बत कहें, हो
लोग जिसको मोहब्बत कहें
है वो बेनाम एहसास तू
बुझ के भी जो बुझे ना कभी
दिल की अनबुझ वही प्यास तू

दिल को दर्द दे यही, तेरी मर्जी
हो, हर साँस तेरी ग़ुलाम कर दी

ग़म दे या दे ख़ुशी, तेरी मर्ज़ी, हो
उम्र तेरे नाम, नाम कर दी
उम्र तेरे नाम, नाम कर दी
ग़म दे या दे ख़ुशी, तेरी मर्ज़ी, हो
तेरी मर्ज़ी, हो, तेरी मर्ज़ी

तेरी मर्ज़ी, हो, तेरी मर्ज़ी
तेरी मर्ज़ी, हो, तेरी मर्ज़ी
तेरी मर्ज़ी, हो, तेरी मर्ज़ी
तेरी मर्ज़ी, हो, तेरी मर्ज़ी



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link