Ankhiyon Se Goli Mare (From "Pati Patni Aur Woh")

Baby मेरी हाय-हाय, गोली मारे
अँखियों से हाय-हाय, गोली मारे
Baby मेरी हाय-हाय, गोली मारे
हाय, गोली-गोली मारे

Baby मेरी हाय-हाय, गोली मारे
अँखियों से हाय-हाय, गोली मारे
Baby मेरी हाय-हाय, गोली मारे
हाय, गोली-गोली मारे

होए, अँखियों में लगा के काजल very cool लगती है
हाय, blue lens लगा के गोरी beautiful लगती है

हाय, तूने किया है जादू
दिल ये हुआ बेक़ाबू, नख़रे कमाल रे
नख़रे कमाल रे (reload)

अपने दीवाने का, अपने दीवाने का...
अपने दीवाने का करके बुरा हाल रे, ईह अँखियों से गोली मारे
हाय, अँखियों से गोली मारे
लड़की कमाल रे, ईह अँखियों से गोली मारे, हाय

अँखियों से गोली मारे
लड़का कमाल रे, ईह अँखियों से गोली मारे

Baby मेरी हाय-हाय, गोली मारे
अँखियों से हाय-हाय, गोली मारे
Baby मेरी हाय-हाय, गोली मारे
हाय, गोली-गोली मारे

होए, चोरी-चोरी, चुपके-चुपके मैं भी तुझ पे मरता था
शाम-सवेरे, दिलबर-जानी, प्यार तुझी से करता था

हाय, चोरी-चोरी, चुपके-चुपके मैं भी तुझ पे मरती थी
शाम-सवेरे, दिलबर-जानी, प्यार तुझी से करती थी
जिसको चाहे, पागल कर दे अपने हुस्न के जादू से

हो, उसके लंबे-लंबे, काले-काले...
हो, उसके लंबे-लंबे, काले-काले नागिन से बाल रे
ईह अँखियों से गोली मारे

होए, अँखियों से गोली मारे
लड़की कमाल रे, ईह अँखियों से गोली मारे
अँखियों से गोली मारे
लड़का कमाल रे, ईह अँखियों से गोली मारे

अँखियों से गोली मारे
लड़की कमाल रे, ईह अँखियों से गोली मारे
लड़का कमाल रे, ईह अँखियों से गोली मारे



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta, Milind Chitragupta
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link