Khidki

खिड़की ये सोने ना दे रे
रात भर मुझे जगाए रे
खिड़की ये सोने ना दे रे
रात भर मुझे जगाए रे

सपनों को, करवटों को, यादों को, उलझनों को रात भर फिर जगाए रे
सपनों को, करवटों को, यादों को, उलझनों को रात भर फिर जगाए रे

आँख बंद करना चाहूँ रे
याद तेरी फिर सताए रे
आँख बंद करना चाहूँ रे
याद तेरी फिर सताए रे

किस्सों के कातिलों का, राहों का, मंजिलों का कारवाँ चलता जाए रे
किस्सों के कातिलों का, राहों का, मंजिलों का कारवाँ चलता जाए रे
खिड़की ये सोने न दे रे
रात भर मुझे जगाए रे
Oh, खिड़की ये सोने न दे रे, hey

आ भी जा
आ भी जा ना रे
आँखों में
बस भी जाना रे
दिल में थोड़ी खामोशी, हल्की फूँक दे आ जा रे
INSTRUMENTAL
Oh, जब पवन झोंका लाए रे
बीता कल फिर जगाए रे
जब पवन झोंका लाए रे
बीता कल फिर जगाए रे

चाँद में, सितारों में, नींद के बाजारों में आहटें भरती जाए रे
चाँद में, सितारों में, नींद के बाजारों में आहटें भरती जाए रे
Oh, खिड़की ये सोने न दे रे
रात भर मुझे जगाए रे
खिड़की ये सोने न दे रे
रात भर मुझे जगाए रे

सपनों को, करवटों को, यादों को, उलझनों को रात भर फिर जगाए रे
सपनों को, करवटों को, यादों को, उलझनों को रात भर फिर जगाए रे
Oh, खिड़की ये सोने न दे रे
खिड़की ये सोने न दे रे
Oh, खिड़की ये सोने न दे रे, hey



Credits
Writer(s): Raghu Dixit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link