Itni Si Kahani

मेरे दिल की बातें सारी करें आँखें जो बेचारी
ज़रा बैठो, तुम को है सुनानी
सीने में जलती रहती, साँसें मेरी जो कहती
तू ही है, तू ही है वो कहानी

जादूटोने के मोहल्ले सी है
कभी मीठी सी है, कभी ਝੱਲੀ सी है
हर लफ़्ज़-लफ़्ज़ घुल के तू मेरे दिल में उतरे

रुके हाथों पे जुगनू कोई
मुझे लगता है कि तुम हो वही
मुझ को उजाले सारे तुम से ही मिले

इतनी सी है कहानी
तुम को थी जो सुनानी
हाँ, ये कहानी जो तुम्हें...
हाँ, तुम्हें थी सुनानी

इतनी सी है कहानी
तुम को थी जो सुनानी
हाँ, ये कहानी जो तुम्हें...
हाँ, तुम्हें थी सुनानी

अब तक जैसे था ही नहीं
तुझ से मिल के धड़के यूँ ही
दिल को ये अचानक से जाने क्या हुआ

पूछा तो ये धड़कन कहे
अब जा के तसल्ली हुई
पल-पल जिसको माँगा, तू वो ही दुआ

जादूटोने के मोहल्ले सी है
इन हाथों में कैसे छल्ले सी है?
हर वक्त मुझ पे तेरा निशाँ रहे

उड़े जब कहीं भी रंग कोई
मुझे लगता है कि तुम हो वहीं
मुझको ये ख़्वाब सारे तुम से ही मिले

इतनी सी है कहानी
तुम को थी जो सुनानी
हाँ, ये कहानी जो तुम्हें...
हाँ, तुम्हें थी सुनानी

इतनी सी है कहानी
तुम को थी जो सुनानी
हाँ, ये कहानी जो तुम्हें...
हाँ, तुम्हें थी सुनानी



Credits
Writer(s): Shayra Apoorva, Shivang Mathur
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link