Chhudake Daman

छुड़ा के दामन मेरा कहाँ तू चली गई?
तू ना मिली मुझे, यादें तेरी रह गईं

पता ना चला मुझे क्या क़सूर थी मेरी
वजह क्या है बोल दो, क्यूँ बेबसी तेरी?

तोड़ना था दिल मेरा तो क्यूँ ये दिल लगाया?
सपना दिखा के फिर क्यूँ चल दिया?

तेरे बिना दिल कहीं लगता नहीं
तेरे बिना चैन मुझे आता नहीं
तेरे बिना दुनिया में जीना नहीं
तू जो नहीं तो मेरा कुछ भी नहीं

जब तुम मिले थे अनजानी राहों में
दीवानगी छा गई मेरे इस दिल में
कब से प्यासा था दिल चाहत का तेरी
एक पल में मिल गया जहाँ की ख़ुशी मेरी

आ जाना, लौट के पास तू मेरी
कुछ ना चाहूँगा रब से तू ज़रूरी

तेरे बिना दिल कहीं लगता नहीं
तेरे बिना चैन मुझे आता नहीं
तेरे बिना दुनिया मे जीना नहीं
तू जो नहीं तो मेरा कुछ भी नहीं



Credits
Writer(s): Guman Charan Jena, Satyajeet Jena
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link