Mann Mera Mann (From "Beautiful")

मन, मेरा मन है तेरा, जान-ए-मन
संग, तेरे संग जीना है मुझको, सनम

क़दमों को रोक ना सके ये आवारा ख्वाहिशें
तुझसे मिला तो हुई जन्नतों की बारिशें
जादू तेरा मुझ पे चला

संग, तेरे संग जीना है मुझको, सनम
मन, मेरा मन है तेरा, जान-ए-मन

गीले-गीले ये जो तेरे होंठों के प्याले पी लूँ ज़रा चैन से
आ, पी ले, पी ले, दे मुझको दे जन्नत की ही तू बाहें
बन जा समुंदर और मुझको डूबा

संग, तेरे संग जीना है मुझको, सनम
मन, मेरा मन है तेरा, जान-ए-मन

छू ले, छू ले तू जहाँ तेरा दिल चाहे, जीना मुझे है तुझे
आ, जी ले, जी ले, बेखौफ़ है इस दिल के इरादें
बन जा समुंदर और मुझको डूबा

मन, मेरा मन है तेरा, जान-ए-मन
संग, तेरे संग जीना है मुझको, सनम

क़दमों को रोक ना सके ये आवारा ख्वाहिशें
तुझसे मिला तो हुई जन्नतों की बारिशें
जादू तेरा मुझ पे चला



Credits
Writer(s): Nitin Raikwar, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link