Sab Kushal Mangal Title Track (From "Sab Kushal Mangal")

मंगल, मंगल, मंगल
मंगल, मंगल, मंगल
मंगल, मंगल, मंगल
मंगल, मंगल, मंगल
सब कुशल मंगल

दुनिया है ग़ज़ब तमाशा, हा हा
दे जा ये सब को ये झाँसा हा हा
दुनिया है ग़ज़ब तमाशा
दे जा ये सब को ये झाँसा
कहीं चल रहा है love का triangle
सबका अपना अपना angle
यहाँ-वहाँ इश्क़ों का जंगल
मचा है दंगल फिर भी
सब कुशल मंगल, सब कुशल मंगल
सब कुशल मंगल, सब कुशल मंगल
सब कुशल मंगल, सब कुशल मंगल
सब कुशल मंगल, सब कुशल मंगल

Life of a person is full of लोचा
Life of a person is Medical या I.T.
Life of a person is मंदिर का घंटा
जिसे ताने मार मार बजाएगी society
काट रहे ज़िंदगी
कौन यहाँ जी रहा?
बॉस रोज़ सिर पे बेठा ख़ून तेरा पी रहा
बेठा इंतेज़ार करे प्यार की तू आस में
प्यार लेकिन तेरा किसी और के है पास में
सबके हैं affair चाहे आंटी हो या अंकल
नेता लोग सीट पीछे लड़ते royal rumble
चार सोने वाले पर एक ही है कम्बल
फिर भी ज़िंदगी में सब कुछ कुशल मंगल

Beauty लगे cutie-cutie लाखों को लूटी
चेहरे के पीछे है एक चेहरा नया छुपा
Ingle करे tingle सब गए डरती jingle
ज़रा बच के हाँ बच के दुनिया है बहुत ख़राब
सब उलट फेर, सब गोलमाल
सारे बेसुरे, ना सुर, ना ताल
आपा-धापी,भागम-भागी
धूप का मौसम लगे है foggy
चारों तरफ़ है सबकुछ fumble
हो रहा है jumble फिर भी

सब कुशल मंगल, सब कुशल मंगल
सब कुशल मंगल, सब कुशल मंगल
सब कुशल मंगल, सब कुशल मंगल
सब कुशल मंगल, सब कुशल मंगल

मंगल, मंगल, मंगल
मंगल, मंगल, मंगल
मंगल, मंगल, मंगल
मंगल, मंगल, मंगल
सब कुशल मंगल



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Harshit Saxena
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link